आओ नववर्ष तुम्हारा स्वागत है ।
खुशियों से भरपूर हमारा आगत है।
पिछला दुख भूल गये अभिनन्दन में
अपना सब अर्पण तेरे वन्दन में।
जो पौधा रोपा था फल उसके आने है
खट्टे -मीठे का स्वाद कराते जाने है ।
तुम धैर्य हमारा बन जाओ
शक्तिसम्पन्न बना जाओ ।
मन की दुर्बलता हर जाओ,
साहस का पाठ पढा जाओ ।
जो भी होगा अच्छा होगा.
सूत्र वाक्य समझा जाओ।
नववर्ष तुम्हारा स्वागत है।
मानवता का स्वागत है।
खुशियों से भरपूर हमारा आगत है।
पिछला दुख भूल गये अभिनन्दन में
अपना सब अर्पण तेरे वन्दन में।
जो पौधा रोपा था फल उसके आने है
खट्टे -मीठे का स्वाद कराते जाने है ।
तुम धैर्य हमारा बन जाओ
शक्तिसम्पन्न बना जाओ ।
मन की दुर्बलता हर जाओ,
साहस का पाठ पढा जाओ ।
जो भी होगा अच्छा होगा.
सूत्र वाक्य समझा जाओ।
नववर्ष तुम्हारा स्वागत है।
मानवता का स्वागत है।
No comments:
Post a Comment