Wednesday, January 6, 2010

दो बाल गीत

              १   

 बिल्लो बाई-बिल्लो बाई

हम तुमको दे दूध मलाई

चूहे पकड़-पकड़कर लाना 

और हमें सब देती जाना

हम उनसे खेलेगें खेल

आपस में रखेगे  मेल |

            २

 ओहो आया भालू काला

लंबे-लंबे बालों  बाला

आये लडके मोहल्ले भर के

खड़े हुए सब घेरा कर के

लिए मदारी था जो झोला

धरती पर रख उसको बोला

नाच दिखादे अपना भालू

पायेगा  तू  रोटी   आलू

और बजाया डमरू दमदम

लगा नाचने भालू छम-छम

फिर भालू  ने गाना  गाया

उछल-उछल कर नाच दिखाया

नाचो   भालू    ऐसे-ऐसे

बच्चे तुमको देगें पैसे

लगे बरसने पैसे खन-खन

उन्हें जेब में रखकर फ़ौरन 

हँसता आगे बड़ा  मदारी

भीड़ लिए बच्चों की भारी|

उन्हें

2 comments:

  1. बहुत सुन्दर बाल गीत बधाई

    ReplyDelete
  2. बड़ा सजीव चित्रण है इन बाल गीतों में । इन्हॆं पढ़ कर बहुत आनन्द आया ।

    ReplyDelete