Sunday, August 8, 2010

सच की ताकत

हाँ सही पढ़ा आपने
सच बहुत ताकतवर
होता है |
पर इस सच को कह पाना
इस सच को सह पाना
इस सच को जी पाना
बेहद त्रासद अनुभव
हुआ करता है |
बेपेंदे के लोटे से स्वार्थी जन
जहां मतलब निकलता हो
जहां उनकी दाल् गलती हो
हवा के रुख से
बदलते हैं अपनी निष्ठाएं |
सच नितांत अकेला और
निरावरण हुआ करता है
सच आपके साहस की
हर पल परीक्षा लेता है|
कई बार तो सारे के सारे झूठ
अपने पूरे प्रलोभनों के साथ
आपको खींचने की पूरी
कोशिश शिद्दत से करते हैं|
इनसे बचने की झमेले में
हो जाते हैं लहूलुहान आप
ये सारे के सारे झूठे वजूद
आपको बुरी तरह तोड़ते है |
और फिर भी आप
नहीं छोड़ पाते सच का साथ
तब होता है सच विजयी
अपनी पूरी ताकत के साथ |
और आप अनायास कह उठट्रे हैं
सच में ताकत
सच की ताकत
हमें जीना सिखाती है
बार-बार हरबार |

5 comments:

  1. सच में ताकत
    सच की ताकत
    हमें जीना सिखाती है
    बार-बार हरबार |

    सच है !!

    ReplyDelete
  2. शानदार सोच ,सार्थक और सराहनीय प्रस्तुती ...

    ReplyDelete
  3. शानदार सोच ,सार्थक और सराहनीय प्रस्तुती ...

    ReplyDelete
  4. सच नितांत अकेला और
    निरावरण हुआ करता है
    सच आपके साहस की
    हर पल परीक्षा लेता है|
    बिलकुल सच कहा है आपने ! और हर पल हमें इस परीक्षा में खरा उतरने के लिये लहूलुहान होना पडता है लेकिन फिर भी हम सत्य से विमुख नहीं होते क्योंकि ,

    सच की ताकत
    हमें जीना सिखाती है
    बार-बार हरबार |

    बहुत खूब ! बहुत सुन्दर प्रस्तुति बीनाजी ! बहुत बहुत बधाई !

    ReplyDelete