मौसम बदल रहा है
नीयत बदल रही है
किस्मत हमारी देखो
मुँह ढकके सो रही है |
हमने कुरान बांची
गीता भी सुन चुके हैं
आरती परमपिता की
रोज कर रहे हैं|
न जाने क्योंकर रूठी
किस्मत हमारी हमसे
सुबह भी हो चुकी है
करवट न बदली उसने|
कोशिश भी कर चुके हैं
हम धैर्य रख चुके हैं
कभी हम बरस चुके हैं
अब रीते हो चुके हैं|
आख़िरी है कोशिश
और दांव आख़िरी है
कर्मों के हम पुजारी
किस्मत भुला चुके हैं|
ताकत न हमने परखी
अपने ही बाजुओं की
अब समझ चुके हैं
कटवट बदल चुके हैं|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
किस्मत पर भरोसा करना छोड दे और बाजुओं पर करें , यही है ना इसका सन्देश ।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति। धन्यवाद
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति। धन्यवाद
ReplyDeleteबहुत खूबसूरत रचना ! अपने आत्मविश्वास और दृढ़ इच्छाशक्ति को डगमगाने ना दें किस्मत खुद हाथ बाँधे आपके सामने नत मस्तक खड़ी होगी मुझे पूरा विश्वास है ! बधाई और शुभकामनाएं !
ReplyDelete