Tuesday, October 5, 2010

मैं भी पढ़ने जाऊंगी |

माँ मेरा भी नाम लिखा दो
मैं भी पढने जाऊँगी
अ आ इ ई उ ऊ सीखूं
ज्ञानवान बन जाऊंगी |

गिनती और पहाड़े रटकर
घर का बजट बनाऊँगी
दीदीजी का कहना मानूं
घर को स्वर्ग बनाऊँगी|

तुम भैया को पढने भेजो
मैं तेरा हाथ बटाऊँगी
घर का सारा काम खत्म कर
फिर मै स्कूल जाऊंगी|

तुम जो कहती मै सब मानू
पर तुम भी तो जानो माँ
माँ तू भी तो एक बेटी है
उस का दिल पहचानो माँ| |

नानी मेरी तुझे पढाती
तो क्या तू पढती ना माँ
अपना साहस आत्मबल तो
पढने से ही आता माँ |

बच्ची की सुन भोली बातें
गले लगाया माता ने
बस्ता लाई कापी लाई
नाम लिखाया माता ने |

2 comments:

  1. बहुत अच्छा बालगीत है। ये तो स्कूल के पाठ्य पुस्तको में शामिल करने लायक है।...बहुत अच्छा लगा...वाह।

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर बाल गीत जी, धन्यवाद

    ReplyDelete