Saturday, August 29, 2009

दुनियादारी

आज जमाना झूठ का,सच मांगता भीख
झूठे- झूठे सिर चडे,सत्य हो गया दीन
सत्य हो गया दीन ,करें अब क्या कोई
झूठ बोलना सीखिए,सच की खो गई लोई
विनती करता सच फिरे,कोई न माने बात

सत्य बेचारे की रही,आज यही औकात


झूठ बोलना सीखते ,क्यों होते बदहाल
साधु तेरी नम्रता , न होती फटेहाल
न होती फटेहाल, ठाठ तेरेभी होते।
कर सकते थे राज,कनाडा बैठे-बैठे
अब भी खुद को तौलताधर्म तुला पर तू
धीरज धर फिर बैठ जामौन होजा तू,र्म

2 comments:

  1. क्या आप अभी से हिम्मत हार गईं?ऐसे कैसे काम चलेगा?दुनिया अपना काम करेगी,हम अपना काम करेंगे।

    ReplyDelete
  2. सच का मूल्य किसी युग मे कम नही हो सकता । कृपया कवि राजेश जोशी की कविता पढ़ें "झूठ एक बाजे की तरह बजता था" - शरद कोकास

    ReplyDelete