जब हम चुप दिखते है
सबसे अधिक बोल
रहे होते है
मन ही मन ।
जब हम नहीं
लिख रहे होते हैं
हम सबसे अधिक
सोच रहे होते हैं
घटनाओं को ।
या कहो हम
पचा रहे होते हैं
अपने आक्रोश को
और जब सो रहे होते हैं
तो करते हैं तैयारी
अगले जागरण की ।
और तुम कहते हो यार
आजकल दिखते नहीं
कुछ लिखते नहीं।
रोज ही तो घट्जाता
है ऐसा
जिसे लिखे बिना
रहा ही नहीं जाता ।
पक रहा होता है
कल का कथानक
बुन रहे होते है
नये सपने
जुड रहे होते है
नए समीकरण ।
बदल रहे होते है पात्र
मेरेनाटक के
ईजाद हो रही होती है
नई मांगे ।
रच रहे होते हैं दुशमन
नए-नए षडयंत्र
अब बोलो सब लिख डालूं
तो पढ पाओगे
इतना निर्मम और कटु सत्य
इसलिए कभी -कभी
कडवाहट को कुछ कम करने में
लग ही जाते हैं
कुछ पल
और फिर एक नई इबारत के साथ
रचना तो ऐसे दौडती है
मानो खूब घोटी गई पट्टी
पर सर कंडे की पैनी कलम
सुन्दर और सुघढ हर्फोंमें।
और तुम कहते हो ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बहुत बढ़िया रचना है बीना जी ! सच है कुछ प्रकाश में आ पाए या नहीं यह और बात है लेकिन मस्तिष्क को कभी विश्राम नहीं मिलता वह अनवरत कुछ न कुछ सोचता रहता है और उधेड़बुन में लगा रहता है ! जो कुछ मन में चलता रहता है सब लिखना भी संभव नहीं होता और यदि लिख दिया जाए तो शायद लोगों के लिये पढना भी असंभव ही होगा ! एक निर्मम यथार्थ को उद्घाटित करती सुन्दर पोस्ट ! बधाई एवं शुभकामनाएं !
ReplyDeleteबीना जी ,
ReplyDeleteबिलकुल जी आप ही नहीं बल्कि हर वो बन्दा जो नेट चला लेता है और अपनी बात हिंदी में लिख लेता है इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है बस प्रतियोगिता की कुछ शर्ते है जिन का पालन करना है !