व्यथित न हो जीवन में
कृष्ण मुझसे कहता था
लेकिन यह मूरख मन
चिंता में डूबा रहता था |
घोर निराशा की रात काली
जब जीवन से छूट गई
लीलाधर की लीला
तब मुझे समझ आई |
यशोदा ,सुदामा या ब्रजवासी
सबको बहुत रुलाया है
तो इसमें नई बात क्या
तेरी आँख में आंसू आया है|
चित से नटखट कान्हा का
काम परेशान करना है|
लाख विप्पत्ति आये जीवन में
तुमको हंसते रहना है|
नटखट काम भले हो कितने
श्याम का श्वेत बड़ा ही दिल है
बाधा कितनी आये राह में
मिलनी पक्की मंजिल है|
तू भले ही भूल जाएगा
या प्रश्न चिन्ह लगायेगा
लेकिन वो कुशल सारथी
रास्ता पार् कराएगा |
व्यथित न हो जीवन में
जब कृष्ण मुझसे कहेगा
तब ये मूरख मन बस
कृष्ण कृपा में डूबा रहेगा|
प्रिय बेटे ड़ा. वरूण भारद्वाज के सौजन्य से
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बहुत सुन्दर प्रभु प्रेम मे डूबी रचना है।बधाई।
ReplyDeleteतू भले ही भूल जाएगा
या प्रश्न चिन्ह लगायेगा
लेकिन वो कुशल सारथी
रास्ता पार् कराएगा |
BAHUT KHUB
ReplyDeleteआईये जानें .... मैं कौन हूं!
ReplyDeleteआचार्य जी
तू भले ही भूल जाएगा
ReplyDeleteया प्रश्न चिन्ह लगायेगा
लेकिन वो कुशल सारथी
रास्ता पार् कराएगा |
vaah.........yahi to uski khoobi hai.........jai shri krishna.
भूल चूक लेनी देनी
ReplyDeleteहरि शर्मा हाज़िर है.
कृष्ण कृपा ही सत्य है और कृष्ण के अनेक कार्यो से दार्शनिक सोच के साथ जोडा है जीवन को.
पार लगाने वाला वही सारथि है।
ReplyDeleteकृष्णानुराग में डूबी एक भावपूर्ण रचना ! बहुत सुन्दर ! सच में जीवन में कितनी ही बाधायें आयें खेवनहार बस एक 'वही' है !
ReplyDelete